मथुरा : 2022 में सरकार बनने पर होगा गोवर्धन का विकास:-सपा नेता पंडित दीपक गौड़

22 में सरकार बनने पर होगा गोवर्धन का विकास

मथुरा में वरिष्ठ सपा नेता सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंडित दीपक गौड़ का गोवर्धन विधानसभा के पलसों गांव में हजारों ग्रामीणों ने मुकुट व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया सपा नेता दीपक गौड़ ने गांव वासियों को आश्वासन दिया कि 2022 के चुनाव में जब अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में साइकिल की सरकार बनेगी तो जो विकास कार्य इस भाजपा सरकार में गांव में नहीं हुए हैं संपूर्ण गांव जिन भी सुविधाओं से वंचित रहा है.

उन सभी सुविधाओं को सरकार आने पर ग्रामीणों को दिया जाएगा वही पंडित दीपक गौड़ ने वर्तमान की भाजपा सरकार व गोवर्धन से विधायक कारिंदा सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि साढे 4 साल निकल गए हैं ना तो भाजपा सरकार ने ना ही स्थानीय विधायक कारिंदा सिंह ने ग्रामीणों व क्षेत्रों की सुध ली है हर व्यवस्थाएं खस्ताहाल पड़ी हुई है.

विधायक व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सिर्फ अपना समय पूरा किया है ग्रामीणों को जो मुनासिब लाभ मिलना चाहिए था वह लाभ इस सरकार में नहीं दिया गया है यह सरकार सिर्फ खोखले वादे करती है 22 में जब अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनेगी गांव में नाली सड़क खरंजे पानी की टंकी व विद्युत की उत्तम व्यवस्था करके दी जाएगी।

मथुरा से योगेश भारद्वाज की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button