लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है हालाँकि यूपी में मृत्यु दर अभी काबू में हैं. बावजूद इसके कोरोना के नए मरीजों को रोकने में यूपी सरकार के इंतजाम अभी नाकाफी साबित हो रहे हैं. इसी के लिए यूपी की योगी सरकार नए नए तरीके अपनाकर इन्हे काबू करने की कोशिश में लगी हुयी है.

इसका ही एक नया फार्मूला अपनाते हुए योगी सरकार ने 55 घंटे का लॉक डाउन लगाया था. जिसके बाद एक निर्देश जारी करते हुए ये बताया गया कि अब एक हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। योगी सरकार के इस फॉर्मूले पर अब विपक्ष की राजनीतिक पार्टियों ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है. इसके ही चलते कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि:-

उप्र: पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले

10 July – 1347
11 July – 1403
12 July – 1388

 

लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है।

‘मर्ज़ बढ़ता गया
ज्यों ज्यों दवा की’

Related Articles

Back to top button