लखनऊ : हर जिले में 2,3 बाहुबली होते थे, लेकिन दूरबीन लगाकर देखता हूँ तो कोई बाहुबली नही दिखाई देता:- अमित शाह
आज जब उत्तर प्रदेश में आया हूँ तो जरूर स्मरण कराना चाहूंगा कि ये बाबा विश्वनाथ, भगवान राम, कृष्ण की जन्मभूमि ,महाराजा सुहेलदेव और मदन मालवीय की जन्मभूमि है.
गृहमंत्री अमित शाह संबोधन
आज मैं यहां उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक धरती पर भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के लिए आया हूँ. आज जब उत्तर प्रदेश में आया हूँ तो जरूर स्मरण कराना चाहूंगा कि ये बाबा विश्वनाथ, भगवान राम, कृष्ण की जन्मभूमि ,महाराजा सुहेलदेव और मदन मालवीय की जन्मभूमि है.
लेकिन जब से मुगलों का शासन गया तब से लेकर 2017 तक यहां एहसास नही होता था कि ये इनकी भूमि है, जब एहसास हुआ जब भाजपा की सरकार आई ,तब ये अनुभव हुआ…
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सिद्ध किया कि सरकारें परिवार के लिए नही बनती,गरीब कल्याण के लिए बनती हैं
जब चुनाव आ गए हैं तो लोग नए कपड़े सिला कर मैदान में आ गए हैं:-
आप हमसे सरकार से मुख्यमंत्री से हिसाब मांग सकते हैं,लेकिन मैं अखिलेश जी से एक हिसाब जानना चाहता हूं कि 5 साल में विदेश कितने दिन रहे.??
यूपी की सरकार दबे कुचले पिछड़ों के लिए चली,लेकिन और दल सिर्फ अपनी जातियों के लिए ही सोचते रहे.
मैंने 2014 2017,2019 के हर चुनाव में देखा है,सदस्यता से काम शुरू करते हैं, अब 2022 में फिर आये हैं सदस्यता अभियान फिर से शुरू हो रहा है.
हम परिवार नियोजन को मानते हैं,लेकिन सदस्यता के लिए हम इसे तोड़ देते हैं,क्योंकि सबसे ज्यादा सदस्य भाजपा के होने चाहिए.
भाजपा के लिए सरकार हथियाना लक्ष्य नही,लोक कल्याण का अभियान लक्ष्य है.
आपको एक भी घर ऐसा न बचे जहां भाजपा का पट्टी न लगा हो,ऐसा करते हुए घरों में उनसे हालचाल भी पूछिये.
हमारा घोषणापत्र एनजीओ,कम्पनी सर्वे एजेंसी नही बनाती,कार्यकर्ता लोगो से इच्छा जानकर बनाते हैं.
हमने घोषणापत्र के 90% से ज्यादा वादा योगी जी ने पूरा कर दिया है,अभी दो महीने बचे हैं योगी जी इसे भी पूरा करके शत प्रतिशत वादों को पूरा करके जनता के बीच जाएंगे.
उत्तर प्रदेश सबसे युवा प्रदेश है,53 फीसदी आबादी यहां युवा है.
ये अभियान क्रांति और चेतना बनेगा:-
सपा बसपा की सरकारों ने यहां से पलायन करवा देती थी, लेकिन आज पलायन करवाने वालो का पलायन हो चुका है.
हर जिले में 2,3 बाहुबली होते थे,लेकिन दूरबीन लगाकर देखता हूँ तो कोई बाहुबली नही दिखाई देता.
ये परिवर्तन हुआ उत्तर प्रदेश में ।हर घर मे बिजली पहुचाने के कार्य हुए.
मोदी जी ने कहा था कि हर घर के गैस पहुचायेंगे,अखबार वाले मजाक उड़ाते थे,लेकिन आज 11 करोड़ लोगों को गैस दिया जा चुका है.
10 करोड़ घर 2022 तक दे चुके होंगे.
60 करोड़ लोगों को 5 लाख स्वास्थ्य बीमा देने का कार्य करने जा रहे हैं.
देश और प्रदेश में मोदी और योगी ने कार्य किया है.
मैंने कहा था दिल्ली का रास्ता यूपी को जाता है दो बार मोदी जी जीते हैं पूरा उसका यश उत्तर प्रदेश को जाता है.
आप जो वोट मोदी जी को देते हैं, उसे 3 गुना वापस मोदी जी कर देते हैं ये आपने देखा होगा.
रामलला का मंदिर वही बना रहे हैं:-
अखिलेश एंड कम्पनी हमपर ताने मारती थी,मंदिर वही बनाएंगे, लेकिन तिथि नही बताएँगे,लेकिन आज अखिलेश जी को बता दूँ मंदिर की नींव भी जोड़ गई ,आप 5 हजार रुपये भी न दे सके.
धारा 370 को लेकर देश की जनता को दशकों से सोचती थी कि कोई तो आएगा इसे खत्म करेगा,2019 में पूर्ण बहुमत मिला हमने कर के दिखा दिया.
2017 में हमने वादा किया था विकास करेंगे,इसके लिए अखिलेश एंड कम्पनी,वाड्रा फैमिली और बहन जी को बताने के लिए आया हूँ ,ये बारिश के मेढ़क की तरह चुनाव में निकलते हैं.
जब हमें उत्तर प्रदेश मिला था तो उत्तर प्रदेश 7,8वे नम्बर का अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश आज दूसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बन गया है.
अखिलेश जी का का बजट 10 लाख करोड़ था,योगी जी का अंतिम बजट 21 लाख करोड़ का था.
इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे नम्बर का प्रदेश है.
अखिलेश जी आप हमको 12 मेडिकल कॉलेज देकर गए थे,हमने इसे कहाँ पहुचा दिया,हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है.
यूपी की आबादी पूरे यूरोप बराबर आबादी है,इस आबादी को कोरोना प्रबन्धन करके योगी जी ने दिखा दिया.
बड़ी मौतों को रोका, सबसे ज्यादा वैक्सीन,सबसे ज्यादा अस्प्ताल में बेड, सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट.
सारे पैरामीटर्स में उत्तर प्रदेश में को योगी जी ने बेहतर कार्य करके दिखा दिया.
150 से ज्यादा अपराधी मुठभेड़ में मारे गए,पुलिस भर्तियों में कोई धांधली नही हुई….
यूपी के युवाओं को पढ़ाकर नई व्यबस्था के साथ आगे बढ़ाने का कार्य योगी जी ने किया.
आपने सपा,बसपा,और भाजपा सबका शासन देखा,परिवारवाद वालो को भी आपने देख लिया.
परिवर्तन का मतलब यूपी वालों ने देख लिया है,शिक्षा,गुंडागर्दी माफियागिरी पर लगाम लगाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया.
अभी भी उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ करने के लिए बाकी है,इसलिए अगले 5 वर्ष एक बार और अवसर देना होगा,हम घोषणापत्र लेकर फिर आएंगे.
मोदी जी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है,तो इसके लिए 2022 में योगी जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है.
हमारा कार्यकर्ता जब भाजपा का झंडा लेकर चलता है तो विपक्षियों के दिल दहल जाते हैं.
आज मैं यहां यही आवाहन करने आया हूँ कि चुनाव आ गए हैं,जुड़ जाइये. और जनता से भी कहने आया हूँ कि मोदी जी को एक अवसर के साथ योगी जी को फिर से मौका दीजिये,हम उत्तर प्रदेश को नम्बर 1 का राज्य बना देंगे….
वंदेमातरम…
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :