सौरभ गांगुली ने टीम इंडिया के इस खिलाडी को बताई ड्रॉप करने की जरूरत, जानिए ये है वजह

ऋषभ पंत को ड्रॉप करने और केएल राहुल को टीम में शामिल करने को लेकर गांगुली ने कहा, “टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने ही इस बात का फैसला लिया है.

 

गांगुली ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि राहुल ने वनडे और टी 20 में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छी शुरुआत की है.

लेकिन उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा. लेकिन लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है.भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में केएल राहुल के प्रदर्शन की तारीफ की.

साथ ही उन्होंने कहा कि वह आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखें. बता दें कि इंडियन टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही T20 सीरीज में पंत को प्लेइंग इलेवन से हटाकर राहुल को लिमेटेड ओवर मैच में कीपर के साथ बल्लेबाज की दोहरी भूमिका सौंपने का फैसला किया था. राहुल ने बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट कीपर की भूमिका भी बेहतर तरीके से निभाई.

Related Articles

Back to top button