ध्यान दे ! फोनपे यूजर्स के लिए आई बुरी खबर, अब मोबाइल रिचार्ज करना हुआ महंगा

मोबाइल रिचार्ज कराने से लेकर बिजली का बिल भरने और ग्रॉसरी स्टोर से सामान खरीदने तक ना जाने कितने ऑनलाइन ऑर्डर के लिए आप फोनपे ऐप का इस्तेमाल कर भुगतान करते होंगे. लेकिन फोनपे यूजर्स के लिए बुरी खबर है दरअसल अब फोनपे के जरिए मोबाइल रिचार्ज करना महंगा हो गया है.

कंपनी (PhonePe) UPI-बेस्ड ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज शुरू करने वाली पहली डिजिटल पेमेंट ऐप है. वहीं यह सर्विस इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों द्वारा फ्री में दी जा रही है.

50 से 100 रुपये के बीच रिचार्ज कराने पर 1 रुपये और उससे अधिक का शुल्क लिया जाता है. 100 से ऊपर के रिचार्ज पर 2 रुपये फीस है. अनिवार्य रूप से, एक्सपेरिमेंट्स का पार्ट होने के कारण ज्यादातर यूजर्स या तो कुछ भी भुगतान नहीं कर रहे हैं या 1 रुपये का भुगतान कर रहे हैं.

PhonePe क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए भुगतान के लिए उसी तरह से प्रोसेसिंग शुल्क लेना शुरू कर देगा जैसे अन्य भुगतान एप्लिकेशन ने किया है. फोन पे (PhonePe), पेटीएम (Paytm) और गूगल पे (Google Pay) के साथ, भारत में सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले भुगतान ऐप हैं.

Related Articles

Back to top button