बागपत: भाजपा सांसद को किसानों ने दिखाए काले झंडे

भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों का विरोध क्षेत्र में बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है ऐसा ही तजा मामला बागपत में देखने को मिला है।

भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों का विरोध क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है। इस विरोध की ज़द में बागपत सांसद भी आ गए। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे बागपत सांसद को किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।

दरअसल, आज बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह का जनपद में जगह-जगह कार्यक्रम था। चौगामा क्षेत्र के पुसार गांव में ‘किसानों के साथ चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम में दोपहर 2 बजे सांसद डॉ सत्यपाल सिंह को पहुँचना था। पहले से ही काफी संख्या में पुलिसकर्मी पुसार बस स्टैंड पर मौजूद थे। इसके बावजूद काफी संख्या में किसान सड़क के दोनों ओर खेतों, दुकानों में मौजूद थे। जैसे ही बागपत सांसद का काफिला वहां पहुँचा तो किसान हाथों में काले झंडे लेकर सड़क पर उतर आए। काले झंडे लहराते हुए किसानों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

यह देख पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। उन्होंने सांसद काफिले के सामने खड़े हुए किसानों को हटाने का काफी प्रयास किया, लेकिन किसान नारेबाजी कर सांसद का विरोध करते रहे। कुछ युवाओं ने तो अर्धनग्न होकर प्रदर्शन भी क़िया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने किसानों को सड़क से हटाते हुए सांसद के काफिले को वहाँ से निकाला।

Related Articles

Back to top button