देश में हार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में सामने आए 15,786 नए मामले
देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,906 नए मामले सामने आए.
देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,906 नए मामले सामने आए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,72,594 हो गए हैं. वहीं 561 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में देश में महामारी के चलते हुईं.
पिछले 24 घंटों में 16,479 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए. देश में कोरोना के एक्टिव मामले कुल मामलों के मुकाबले एक प्रतिशत से कम हैं। देश में कोरोना के मरीजों की रिकवरी रेट भी मार्च 2020 के बाद यानी डेढ़ साल में सबसे अधिक हो गया है।
दरअसल, देश में टीकाकरण बढ़ने के साथ कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। देश में कोरोना टीकाकरण का कुल आंकड़ा 102 करोड़ के पार जा चुका है। कोविड वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत अब तक 102.10 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :