लखनऊ : ग्रामीण इलाकों में हमले के बाद बाराबंकी गया टिड्डी दल
लखनऊ पहुंचीं लाखों टिड्डियां, मचाई तबाही
ग्रामीण इलाकों में हमले के बाद बाराबंकी गया टिड्डी दल
लखनऊ : जहां एक तरफ राजधानी और आस-पास के इलाकों का अन्नदाता किसान कोरोना के चलते लॉकडाउन से परेशान है, तो दूसरी तरफ अचानक लाखों की संख्या में आयी टिड्डियो ने उसकी परेशानी में कोढ़ में खाज का काम कर दिया। दो दिनों पूर्व सीतापुर व आस-पास के ग्रामीण इलाकों में टिड्डियों ने भारी तबाही मचायी थी। टिड्डी दल सुबह काकोरी से दुबग्गा, ठाकुरगंज, चौक होते हुये गोमती नगर और वहां से इन्दिरानगर के चांदन, सुगामऊ, जराहरा, तकरोही होते हुये चिनहट तक पहुंच गयी, इसके बाद वहां से बाराबंकी की तरफ निकल गयी।
लेकिन इस बीच में टिड्डी दल ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। फसलों के नुकसान से किसानों के चेहरे लटक गये। लोगों का कहना था कि जब आस-पास के जिलों में टिड्डी का प्रकोप चल रहा था तो जिला प्रशासन को अलर्ट जारी कर देना था और संबंधित विभागों को इस आपदा से निपटने के लिये तैेयार रहना चाहिये था। इससे किसानों का नुकसान कम होता या रोका जा सकता था। कीटनाशकों के छिडक़ाव से टिड्डियों मारा जा सकता था। ताकि आगे के क्षेत्र में नुकसान न होता परन्तु कही न कहीं प्रशासनिक चूक के चलते अन्नदाता किसान का भारी नुकसान हो गया।
किसानों ने थाली तसले और शोर मचाकर टिडिडयों को भगाने की कोशिश की
काकोरी और दुबग्गा क्षेत्र के किसानों ने थाली तसले और शोर मचाकर टिडिडयों को भगाने की कोशिश की परन्तु उससे कोई असर नहीं हुआ। वही सूचना देने पर पहुची पुलिस ने भी गाड़ी का सायरन बजा कर भगाने की कोशिश की। किसानों की माने तो कृषि विशेषज्ञों ने इस दुर्घटना का कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया था। सीतापुर क्षेत्र में टिड्डियों के हमले के बाद लखनऊ में इसकी पहले से कोई तैयारी नही की। अचानक हुये हमले में थाली पीटने के अलावा कर भी क्या सकते है।
शहर वालों ने बनाये वीडियो, ज्यादातर ने पहली बार देखा टिड्डी दल
दूसरी ओर शहरी क्षेत्रों में रहने वालों ने हवा में लाखों की संख्या में उड़ती टिड्डियों के वीडियों बनाये। दुबग्गा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उड़ती टिड्डियों के मल से बाहर खड़ी कारे और छत पर सूख रहे कपड़े खराब हो गये। बालागंज निवासी एक महिला के अनुसार उन्होनें और उनकी बेटी ने पहली बार एक साथ लाखों की तादाद् में टिड्डियों को देखा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :