सुल्तानपुर: कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह ने गोमती हॉस्पिटल एंड नर्सिंग इंस्टिट्यूट का किया लोकार्पण

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा सरकार ने प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लिया है संकल्प

जिले के प्रभारी व सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने आज अपने सुल्तानपुर के एक दिवसीय दौरे में गोमती हॉस्पिटल एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूट का लोकार्पण किया। भाजपा जिला अध्यक्ष एवं गोमती हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर के प्रबंधक डॉ.आर.ए.वर्मा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि यह नर्सिंग इंस्टीट्यूट जिले में रोजगार देने ,स्वास्थ्य ढांचे व स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने में महती भूमिका निभाएगा।

गोमती हॉस्पिटल एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूट का लोकार्पण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 1947 से लेकर 2016 तक उत्तर प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे,उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने अब प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का संकल्प लिया है।जिसके तहत आगामी 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर समेत सात जिलों में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे।

साथ ही साथ उन्होंने बताया कि 16 जिलों में पी पी मॉडल पर निजी संस्था को ई टेंडरिंग के माध्यम से मेडिकल कालेज चलाने के लिए प्रक्रिया पूरी हो गई है। स्वास्थ्य सेवाओं का 70 प्रतिशत हिस्सा निजी क्षेत्रों में दिया गया है।जबकि सरकारी क्षेत्र के 30 प्रतिशत अस्पतालों की सरकार के द्वारा कुशल मानिटरिंग की जा रही है। विधानसभा चुनाव में महिलाओं की 40% भागीदारी के कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी की घोषणा के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने योग्य महिलाओं के लिए दरवाजे खोल रखे हैं।उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड की तरह संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस जब सत्ता में होती है और इनके अच्छे दिन होते हैं तो इनको दलित, पिछड़े एवं महिलाओं की याद नहीं आती।

तो वहीं जिले के प्रभारी एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने आज सुल्तानपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उड़ान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एयरपोर्ट बनाने का संकल्प लिया है।जिसके तहत प्रदेश में ललितपुर,बरेली,अयोध्या समेत 10 एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गए हैं।उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में भी एयरपोर्ट का शीघ्र ही निर्माण किया जाएगा। प्रदेश में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों समेत विभागीय अधिकारियों को डेंगू के लारवा को नष्ट करने व अस्पतालों में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया गया है।

बताते चलें कि मंत्री जय प्रताप सिंह सुल्तानपुर में एक निजी कार्यक्रम में आये हुए थे जहाँ उन्होंने गोमती अस्पताल एवं नर्सिंग इंस्टीट्यूट गोमती नगर के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर विशीष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि भी मौजूद रहे। चूंकि गोमती अस्पताल स्वयं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा का है और डॉ आर ए वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह का जन्मदिन केक काटकर मनाया।

तो वही इस लोकार्पण के अवसर पर कार्यक्रम में गोमती हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की प्रबंध निदेशक पल्लवी वर्मा ,काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी,डॉ सीताशरण त्रिपाठी,जगजीत सिंह छंगू, विधानसभा प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह,सहकारी बैंक अध्यक्ष विजय मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष बबीता जयसवाल,जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी,आदि लोग मौजूद रहे।

बाईट–जय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व जिला प्रभारी

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button