बारिश के मौसम में अपने चेहरे को बनाना हैं दूध जैसा सफ़ेद तो अपनाए ये टिप्स

सुंदर और बेदाग चेहरा आपकी शान होता है। चेहरे की सुन्दरता आकर्षण का केंद्र होती है जिससे आप भीड़ में अलग ही नजर आते है, पर इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में चेहरे पर से तेल निकलना और चमक का चले जाना आम बात है.

– यदि आप बारिश के पानी में भीग जाए तो इसके बाद गरम पानी से स्नान करें व सारे शरीर को टॉवेल की मदद से अच्छे से पोंछे.

– बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन के बढ़ने का ख़तरा भी रहता है. इस दौरान अपने हाथ पैर अच्छे से सूखाकर रखें. आप एंटी फंगल पाउडर का उपयोग कर सकते हैं.

– स्कीन को मुलायम बनाए रखने के लिए आप लैक्टिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड युक्त मॉइश्चराइजर इस्तेमाल में लाए.

 

Related Articles

Back to top button