फिरोजाबाद : बारिश भी डिगा नहीं पायी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल, पुलिस से भी हल्की नोकझोंक
सपा ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर किया प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में लाल टोपी लगाए समाजवादी कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे
बढ़ती महंगाई, पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी वृद्धि तथा स्वास्थ्य सेवा बेहाल होने के मुद्दों पर समाजवादी पार्टी ने सपा के पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्व में आज जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में लाल टोपी लगाए समाजवादी कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे कहीं। पुलिस से भी हल्की नोकझोंक होती रही।
मनोबल कम नहीं
दरअसल समाजवादी का पार्टी का पहले से ही आज धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया था। जिसके तहत ही जिला मुख्यालय पर हल्की बूंदाबांदी की बीज भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल कम नहीं हुआ। जिलाध्यक्ष रमेश चंचल एमएलसी डॉ दिलीप यादव पूर्व सांसद अक्षय यादव तथा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे धरना दिया। बाद में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।
सेवाएं बिल्कुल चरमरा गई
अक्षय यादव, पूर्व सांसद (समाजवादी पार्टी) फिरोजाबाद ने कहा कि महंगाई बेतहाशा बढ़ चुकी है। पेट्रोल की कीमत बहुत ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल चरमरा गई है। सरकार हर जगह फैल हुई है। जिसको लेकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया है।
पूर्व सांसद अक्षय यादव
रिपोर्टर : बृजेश राठौर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :