शामली : प्रशासन से हुई चूक, किसान कर गए कूच
रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर बैठकर कर रहे धरना प्रदर्शन, अभी तक प्रदर्शन शांतिपूर्ण है
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ओर से आज रेल रोको आंदोलन का आह्नान किया गया है। कृषि कानूनों के विरोध के साथ ही किसान अब पूरी तरह से कड़ा विरोध करने को लेकर प्लान बना चुके है। किसानों के इस एलान के बाद से शामली रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जीआरपी व आरपीएफ को सुरक्षा की जिम्मेदारी मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर रखने की हिदायत मिली है। वही एसपी सुकृति माधव ने स्थानीय पुलिस के साथ साथ स्पेशल टीम को भी मैदान में उतारा है।
भारी फोर्स तैनात
बता दे कि आज किसानों का रेल रोको का आंदोलन तेजी से बढ़ रहा है, शामली में भी खुफिया विभाग की टीमो की माने तो कई जगहों पर किसान रेल रोकने की तैयारी में है। शामली में दिल्ली से सहारनपुर रेल रुट बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है दिल्ली से सहारनपुर तक ट्रेनों का आवागमन होता है। क्रासिंग से लेकर स्टेशन पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है | उधर शामली बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों पर भी भारी फोर्स तैनात किया गया है।
प्रदर्शन अभी तक शांतिपूर्ण
किसानों को रोकने के साथी पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सीओ को मॉनिटरिंग ऑफिसर तैनात किया गया है। वहीं रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है। पुलिस के तमाम बंदोबस्त के बाद भी भारतीय किसान यूनियन के नेता व कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष कपिल खाटीयान की अध्यक्षता में पुलिस की नजरों से बचते बचाते हैं आखिरकार शामली रेलवे स्टेशन के ऊपर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक के ऊपर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन अभी तक शांतिपूर्ण है |
रिपोर्टर : लोकेंद्र कुमार
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :