लखनऊ: हजरतगंज में गांधी प्रतिमा के पास किसानों का विरोध-प्रदर्शन, प्रशासन से की ये मांग
लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद मारे गए चार किसानों के समर्थन में लखनऊ में किसानों ने सरकार के खिलाफ हल्लाबोल दिया है. देर रात किसानो का लखनऊ में गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन जारी रहा।
लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद मारे गए चार किसानों के समर्थन में लखनऊ में किसानों ने सरकार के खिलाफ हल्लाबोल दिया है. देर रात किसानो का लखनऊ में गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन जारी रहा। किसान नेता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। हालांकि अधिकारियों के समझाने और गिरफ्तार किसानों को रिहा कराने के आश्वासन पर देर रात धरना खत्म हो गया।
किसानों का यह प्रदर्शन गोसाईगंज के ब्लॉक अध्यक्ष किशोरीलाल सहित करीब 9 लोगों की गिरफ्तारी को लेकर शुरु हुआ था। किसान लगातार गिरफ़्तार किए गए 9 किसानों को रिहा करने की माँग कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि जब तक किसानों को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक करते रहेंगे प्रदर्शन। साथ ही, रविवार से प्रदेश के विभिन्न जिलों में जेल भरो आंदोलन का संचालन किया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन के नेता हरनाम सिंह वर्मा ने मिडिया को बताया कि हम लोग कल से जेल भरो आन्दोलन की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जो फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित करती है उसका लाभ किसानों को नहीं मिलता है। हमारी मांग है कि कम से कम न्यूनतम समर्थन मूल्य जो सरकार घोषित करती है उसका लाभ किसानों को मिले। उन्होंने बताया कि देश में जबरन लागू किये गए किसान विरोधी बिल के खिलाफ शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाने का कार्यक्रम तय किया गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :