अलीगढ़ : क्वार्सी क्षेत्र के निजी अस्पताल में विचित्र बच्चे ने लिया जन्म
अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र के निजी अस्पताल में विचित्र बच्चे ने लिया जन्म ,3 करोड़ प्रसव के दौरान ऐसे विचित्र बच्चे लेते हैं जन्म ,ऐसे बच्चे नहीं रह पाते जीवित और नहीं कर पाते सरवाइव,हिंदुस्तान में अलीगढ़ से पूर्व दिल्ली के कस्तूरबा हॉस्पिटल में ऐसा विचित्र बच्चा हुआ था पैदा।
https://youtu.be/1sykr01jXKA
एबीसी a12 जींस के कारण ऐसे बच्चे होते हैं पैदा,मछली की तरह हो जाती है बच्चों की खाल,जिनका सरवाइव करना होता है मुश्किल।
हॉस्पिटल के डॉक्टर संजय भार्गव और उनकी डॉक्टर पत्नी मणि भार्गव ने बताया की यह बीमारी बेबी हार्लीक क्रीम इथयोलिस कहलाती है,ऐसी बीमारी तीन करोड़ प्रसव के बाद सामने आती है. इसमें बच्चों की स्किन मछली की स्किन की तरह हो जाती है,ऐसे बच्चे जन्म के बाद बच नहीं पाते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :