कानपुर नगर : बीएसएफ के शहीद जवान शैलेंद्र को दी गई अंतिम विदाई, शरीर पंचतत्व में विलीन

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के द्वारा शहीद को श्रद्धांजलि दी और शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए के साथ-साथ एक सरकारी नौकरी और एक सड़क शहीद के नाम देने का ऐलान किया.

कानपुर नगर के नौबस्ता क्षेत्र के रहने वाले बीएसएफ के जवान शैलेंद्र दुबे को निकली अंतिम यात्रा सभी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि,,,
यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के द्वारा शहीद को श्रद्धांजलि दी और शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए के साथ-साथ एक सरकारी नौकरी और एक सड़क शहीद के नाम देने का ऐलान किया.

बीएसएफ और पुलिस के द्वारा सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार.बीएसएफ के जवान की शहादत में लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए उनको अंतिम विदाई दी. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने भी पहुंच कर दी श्रद्धांजलि और कहा कि बंगाल बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए यह बीएसएफ का जवान शहीद हुआ है. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे.

पूरे भारत को इन पर गर्व है बीएसएफ पुलिस के अलावा कानपुर के जिला अधिकारी विशाख मौजूद रहे. परिवार रिश्तेदारों के अलावा बहुत भारी संख्या में लोग ने नम आंखों से शहीद को दी श्रद्धांजलि. बीएसएफ के शहीद हुए जवान शैलेंद्र दुबे की श्रद्धांजलि में लोगों की आंखों में श्रद्धांजलि के वक्त आंसू थे

बीएसएफ के शहीद जवान शैलेंद्र के पिता ने बताया कि बीएसएफ की ओर से बताया गया कि यह घटना 12 अक्टूबर की रात लगभग 11.30 बजे बहादुर जवान शैलेन्द्र दुबे, ड्यूटी के दौरान शहीद हुए.
अफसरों का कहना है कि हादसे में नदी में डूबकर शैलेंद्र शहीद हुए जबकि उनके दोस्तों ने फोन पर बताया कि शैलेंद्र नदी पर तस्करों से भिड़त हुई और तस्करों ने उन्हें नदी में डुबोकर मार डाला। 23 घंटे सर्च अभियान के बाद जवान का शव नूरपुर सीमा चौकी के पास मिला।

Related Articles

Back to top button