आजमगढ़ : दशहरा मेले के लिए आये गजराज हुए नाराज, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
आजमगढ़ : दशहरा मेले के लिए आया हाथी बिदका, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त।
आजमगढ़ में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर पुल के पास लगे दशहरा मेला स्थल पर पहुंचा दो हाथी अचानक से बिदक गया और तांडव मचाया। हाथी का रौद्र रूप देखकर भगदड़ मच गई। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही, जहां दहशत का माहौल बन गया और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची, हालांकि किसी तरह वन विभाग की टीम और महावत ने भड़के हाथी पर काबू पाया।
जनपद आजमगढ़ में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर पुल के पास लगे विजय दशमी मेला के चलते काफी संख्या में दुकानें सजी हुईं थी, वहीं सामान्य दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा भीड़ भी थी। कमेटी द्वारा हर वर्ष दो हाथियों को विजयदशमी के दिन दशहरा मेले के लिए बुलाए जाते हैं, जो भगवान श्री राम के रथ के आगे चलते हैं। आज सुबह स्थल पर पहुंचा दो हाथी अचानक से बिदक गया और तांडव मचाया। महावत चाह कर भी उसे नियंत्रित नहीं कर पाया।
इस दौरान सामने से आ रही ऑटो रिक्शा की तरफ बढ़ी उसमें सवार सभी लोग भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान हाथी ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी के उत्पात को देख कर लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि कोई जान का खतरा नहीं हुआ है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :