कौशांबी में एक बार फिर मिली छात्र को दलित होने की सजा, क्लास में आगे बैठने को लेकर हुई मारपीट
उतर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद में महेवाघाट थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक स्कूल शाहपुर में दलित छात्रों कोे क्लास में आगे बैठने को लेकर विवाद हो गया और उनकी जमकर पिटाई कर दी गई।
उतर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद में महेवाघाट थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक स्कूल शाहपुर में दलित छात्रों कोे क्लास में आगे बैठने को लेकर विवाद हो गया और उनकी जमकर पिटाई कर दी गई। सामान्य जाति के छात्र ने अपने परिजन को स्कूल बुला कर दलित छात्रों की जमकर पिटाई करा दी। जाति सूचक शब्दो के साथ साथ सामान्य जाति के छात्र के परिजन ने भद्दी भद्दी गालियां और उनकी पिटाई की।
साधना देवी , छात्र के परिजन
छात्रों ने अपने घर जाकर आपबीती सुनाई तो परिजन व छात्रों ने स्कूल के अध्यापक व स्थानीय पुलिस को जानकारी दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। कार्यवाही न होने से आक्रोशित गांव के लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और एसपी राधेश्याम से मिलकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। एसपी ने कार्यवाही का निर्देश दिया है।
महेवाघाट घाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गाव में रहने वाले कृष्ण कुमार, अनीष कुमार, इंद्र कुमार गाव के ही मृत्युंजय प्रसाद सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में पढ़ाई करते है। परिजनों का आरोप है कि 9 अक्टूबर को गांव के ही लोगो ने हमारे बच्चों की पिटाई कर दी है। जब तीनो बच्चे स्कूल में अपनी 6ठी क्लास में सबसे आगे बैठ गए। आरोप है आयुष सिंह आया। उसने तीनो बच्चो का बस्ता उठाकर पीछे फेक दिया। बच्चो के बस्ता रखने का विवाद मार पीट में बदल गया।
कृष्ण कुमार ,छात्र
आयुष सिंह मारपीट के बाद घर पहुचा और अपने दादा बेलहा सिंह से बताई। नाराज़ दादा ने स्कूल पहुच कर तीनो बच्चो की पिटाई करते हुए जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया। पिटाई से आहत तीनो बच्चो ने घर वालो से बाते बताई।
कृष्ण कुमार, अनीष कुमार, इंद्र कुमार के घर वालो ने महेवाघाट पुलिस को शिकायत कर कार्यवाही की मांग। की लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नही की। उत्पीड़न से आहत होकर गांव के लोग एसपी कार्यलय पहुच कर घेराव किया। और शिकायती पत्र देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
ए एसपी समर बहादुर ने बताया, बच्चो के स्कूल में हुए विवाद का प्रकरण सामने आया है। आरोप के आधार पर जांच के आदेश दिए गए है। जांच के बाद सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
ज़िया रिज़वी की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :