महोबा : लाखों की फिरौती मांगने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे, एसपी महोबा ने किया घटना का खुलासा
आरोपी ने बताया की मोबाइल के फोन एप्प के जरिए काॅल करके व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी
जनपद में एक व्यापारी से लाखों की फिरौती मांगने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया हैं। जिसको लेकर एसपी महोबा ने प्रेस वार्ता कर आरोपी की गिरफतारी किए जाने का खुलासा किया है। खाकी की गिरफत में आए आरोपी विकास राजपूत ने बताया है की मोबाइल के फोन एप्प के जरिए काॅल करके व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी।
जिसके बाद व्यापारी ने फिरौती मांगे जाने की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी थी। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां मार्बल कारोबारी संजीव कुमार को एक लेटर भेजकर 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी। जब संजीव ने इस पर कोई ध्यान नही दिया तो मोबाईल फोन एप्प के जरिए लोखों की फिरौती न देने पर जान माल की घमकी दी गई।
जिसके बाद संजीव कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पूरी वारदात की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जाल बिछाकर फिरौती मांगने वाले शख्स को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार किया गए इस आरोपी का नाम विकास राजपूत बताया जा रहा है जो की प्राइवेट बस स्टैंड का निवासी बताया जा रहा है। एसपी महोबा सुधा सिंह ने फिरौती से जुड़े इस मामले से पर्दा उठाते हुए इसका खुलासा किया है। फिलहाल आरोपी को जेल भेजकर आगें की कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर : ऋतुराज राजावत
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :