शामली – बिजली व शिक्षा के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

देश की जनता को एक सच्ची और ईमानदार पार्टी की आवश्यकता है। जो कि आम आदमी पार्टी देश की जनता के विश्वास पर खरी उतरी है

शामली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें कैराना विधानसभा से अंकित शर्मा को विधानसभा प्रभारी बनाया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि वे आगामी 2022 में बिजली व शिक्षा के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी।

जनपद शामली के कैराना क्षेत्र गांव ऐयरटी के निकट शामली रोड पर स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर कैराना विधानसभा प्रभारी अंकित शर्मा के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पहलवान व रामरतन शर्मा पानीपत सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

वहीं उपस्थित सभी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने आगामी 2022 के चुनाव को लेकर चर्चा की और कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले चुनाव में बिजली व शिक्षा के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और अपना परचम लहराएगी। जिसमें उन्होंने बताया कि अब देश की जनता विपक्ष पार्टियों से उब चुकी है और उनकी नीतियों को जान चुकी है।

अब देश की जनता को एक सच्ची और ईमानदार पार्टी की आवश्यकता है। जो कि आम आदमी पार्टी देश की जनता के विश्वास पर खरी उतरी है। और उन्होंने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है। तो वह दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी बिजली पानी और शिक्षा फ्री कर देंगे।

उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी जनता के लिए काम करती है। उनके दुख सुख में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेती है। इसी को लेकर कैराना विधानसभा से अंकित शर्मा को विधानसभा प्रभारी बनाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया गया, जिसमें पानीपत सहित आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट – लोकेंद्र कुमार

Related Articles

Back to top button