मथुरा : वृंदावन बांके बिहारी की नगरी से अपना चुनावी शंखनाद शुरू करने जा रहे : आदित्य यादव
साथ ही कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे की किस पार्टी से उन्हें गठबंधन करना है या नहीं करना है
यूपी में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है। वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों की भी सरगर्मी तेज होती जा रही है। और इसी को लेकर अब हर राजनेता अपनी पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती के साथ साथ जनता को यह दिखाना चाहता है कि वह ही उनका असली राजनेता होगा। बाकी सभी उनका कुछ भला नहीं कर सकते।
ऐसा ही सोच कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव 12 तारीख से भगवान बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में रथयात्रा शुरू करके अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसको लेकर शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने आज वृंदावन में अपने सभी कार्यकर्ताओं से जहां मीटिंग और बैठक की।
वही आगामी रणनीति के बारे में पत्रकारों को बताया कि जिस तरह से यह सरकार लोगों पर अत्याचार कर रही है। उस सरकार के खिलाफ विपक्ष को पहले ही एकजुट होकर सड़कों पर उतरना चाहिए था। सरकार का विरोध करना चाहिए था। मगर जब शुरू किया तब सही और वह भी अब वृंदावन बांके बिहारी की नगरी से अपना चुनावी शंखनाद शुरू करने जा रहे हैं।
वहीं सपा या अन्य पार्टी के गठबंधन करने को लेकर के किए गए सवाल के बाद शिवपाल यादव के बेटे ने साफ शब्दों में कहा कि यह आगामी दिनों में साफ हो जाएगा कि किस संगठन से गठबंधन होता है या नहीं होता है। फिलहाल तो हम अपनी पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने में जुटे हुए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर ही यह सब जिम्मेदारी है कि किस पार्टी से उन्हें गठबंधन करना है या नहीं करना है ।
आदित्य यादव
नेता प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :