जौनपुर : वरिष्ठ अधिवक्ता की भूमि पर नाली खुदवाने के मामले में अधिवक्ता ने किया एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना
सोमवार को तहसील परिसर में अधिवक्ता एसडीएम ऑफिस के सामने धरना पर बैठे हुए उनका घेराव किये हैं।
जौनपुर बदलापुर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता शंभूनाथ तिवारी निवासी खानपुर की भूमि से नाली खुदवाने तथा उन्हें एसडीएम द्वारा अपमानित करने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को तहसील परिसर में अधिवक्ता एसडीएम ऑफिस के सामने धरना पर बैठे हुए उनका घेराव किये हैं।
अधिवक्ता का आरोप है कि खानपुर गांव में जलनिकासी के अभाव में भारी जलजमाव हो गया था। जिसे देखते हुए 9 अक्टूबर को एसडीएम संजय कुमार मिश्र राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। गांव निवासी अधिवक्ता शंभूनाथ तिवारी का आरोप है कि जल निकास की नाली पर शिव सूरत मिश्र ने अवैध ढंग से कब्जा किये है।
एसडीएम नाली से अवैध कब्जा हटवाने के बजाय शंभूनाथ की भूमि से पुलिस बल के साथ नाली खुदवा दिए तथा अधिवक्ता शंभूनाथ को अपमानित किये। इसी बात से आक्रोशित अधिवक्ता लामबंद होकर एसडीएम का घेराव करते हुए तहसील परिसर में जमकर हंगामा किया।
वकील एसडीएम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना पर सीआरओ राजकुमार द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक बदलापुर संजय वर्मा, सुजानगंज विश्वनाथ यादव,सिंगरामऊ रामायण यादव मयफोर्स मौके पर पहुंच गए हैं।
रिपोर्ट – दीपक श्रीवास्तव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :