लखनऊ : पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़,एक सिपाही घायल व 3 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है |

लखनऊ के चिनहट स्तिथ मल्हौर में रविवार की देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई | इस दौरान बदमाशों ने अंधेरे के बीच पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की और इसी फायरिंग के बीच एक सिपाही गोली हाथ के पास छू कर निकाल जाने की वजह से घायल हो गया | पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है |

पुलिस ने घायल बदमाशों व सिपाही को लोहिया अस्पताल पहुंचाया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है | पुलिस का दावा है कि यह बदमाश लखनऊ में डकैती की योजना बना रहे थे लेकिन उस योजना को नाकाम करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन अन्य 5 बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भाग निकले जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है ।

चिनहट के निजामपुर-मल्हौर के पास देर रात आधा दर्जन से ज़्यादा बदमाशो की सूचना डीसीपी की क्राइम टीम को मिली थी जिसके बाद पुलिस की टीम ने बदमाशो को पकड़ने के लिए घेराबंदी की लेकिन बदमाशो के पास हथियार होने के चलते उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस दावा कर रही है कि पकड़े गये बदमाश अपने साथियों के साथ मल्हौर में डकैती डालने की योजना से आए हुए थे ..और पहले भी लखनऊ में कई डकैती की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके है |

मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्यवाही  में दो बदमाशों के पैर में गोली मारी, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. घायल बदमाशों की पहचान रुबिल और आलम उर्फ अल-अलीम के रूप में हुई है एक अन्य बदमाश रबी उल पकड़े गए हैं |तीनों बदमाश संदिग्ध रूप से बांग्लादेशी हैं | पुलिस पकड़े गये बांग्लादेशी डकैत गिरोह के अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है |

जॉइंट पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर मुठभेड़ की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुचे जॉइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक देर रात बंगलादेशी डकैत गिरोह व डीसीपी की क्राइम टीम के बीच मुठभेड़ हुई थी मुठभेड़ की सूचना पर कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई |

देर रात तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही उनके अन्य साथियों की तलाश होती रही, लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका है | उन्होंने कहा अभी तक की जानकारी में यह मिला है कि इन बदमाशों ने दिल्ली, मध्य प्रदेश व यूपी के जनपदों में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है |

पकड़े गये बदमाशों द्वारा ही सहारा हॉस्पिटल के पीछे इंजीनियर के घर इन्ही बदमाशों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया था. उन्होंने कहा यह बदमाश वारदात को अंजाम देकर बांग्लादेश भाग जाते थे यही वजह है पुलिस इन तक नहीं पहुंच पाई थी आरोपियों से पूछताछ के बाद ही गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी संभव हो पाएगी ।

रिपोर्टर — शिवा शर्मा

Related Articles

Back to top button