कानपुर विकास दुबे के एनकाउंटर का मामला : एनकाउंटर टीम में शामिल सिपाही निकला कोरोना पॉजिटिव

कानपुर विकास दुबे के एनकाउंटर का मामला। एनकाउंटर टीम में शामिल सिपाही कोरोना पॉजिटिव। कार में विकास और अन्य 4 लोग सवार थे. हादसे में 4 सिपाही घायल हुए थे. कार सवार पुलिसकर्मीं क्वांरेटाइन किए गए.

संक्रमित पाया गया सिपाही हादसे में घायल भी हुआ था. देर रात आई रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने से साथी चार पुलिसकर्मियों और संपर्क में आए अन्य लोगों को भी संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है.

बता दें कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का गुनहगार विकास दुबे छिपकर मध्य प्रदेश के उज्जैन भाग गया था. उसे उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया था. विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाने के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ की एक टीम गई थी. लेकिन उज्जैन से विकास को लेकर कानपुर जाते समय वाहन दुर्घटना के बाद भागने की कोशिश करने पर यूपी पुलिस और एसटीएफ ने उसे एनकाउंटर में मार दिया था.

कानपुर में जारी है कोरोना का कहर

बता दें कानपुर जिले में कोरोना का कहर जारी है. अब तक जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 सौ के पार पहुंच चुकी है. अब तक कोरोना संक्रमण से  लोगों की मौत भी हो चुकी है. यूपी में संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार हो चुकी है. हालांकि 55 घंटे के लॉकडाउन के दौरान कानपुर के सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने घरों में ही हैं.

एनकाउंटर के दौरान पुलिस के चार जवान भी घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है।

 

Related Articles

Back to top button