फ़तेहपुर : “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” कह शहीद पंचतत्व में विलीन

पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा तो ग्रामीणों का जन सैलाब उमड़ पड़ा, भारत माता के जयकारे लगे

लेह लद्दाख में रेड ईगल डिवीजन में तैनात सेना के जवान की गश्त के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में लड़ते लड़ते शहीद हुए जवान का आज पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा तो ग्रामीणों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। भारत माता के जयकारे लगे। मामला यूपी के फ़तेहपुर जिले के अमौली ब्लाक के खदरा गांव के रहने वाले राजेश कुमार पुत्र छोटेलाल जो जो रेड ईगल डिवीजन लद्दाख में दो माह पूर्व विशेष डियुटी पर तैनात हुआ था।

जवान का शव गांव पहुंचा

जंहा 7 अक्टूबर की शाम पत्नी अंजली को सूचना मिली कि उनके पति वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। जिसकी सूचना मिलते ही घर मे ग्रामीणों का हुजूम फौजी के घर पर सांत्वना देने को उमड़ पड़ा। वही जिला प्रशासन को सेना के जवान राजेश कुमार के निधन की जानकारी हुई। आज शहीद सेना के जवान का शव गांव पहुंचा।

केंद्रीय मंत्री सांत्वना देती रही

जंहा ग्रामीणों की का हुजूम उमड़ पड़ा और भारत माता के जयकारों से गुजने लगा। वही राजेश कुमार का शव देखते ही परिजनों का रो रोककर बुरा हाल रहा। मृतक की माँ कमला देवी व भाई मनीष बहन अर्चना, वंदना व संजना, पत्नी अंजली पुत्र राज व गौरव सब शव से लिपटकर रोते बिलखते रहे। जिनको केंद्रीय मंत्री सांत्वना देती रही। सेना के अंतिम विदाई में जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति यूपी सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी डीएम अपूर्वा दुबे एसपी राजेश कुमार सिंह सहित राजनीतिक दलों के लोग मौजूद रहे।

बेटे को फौज में नौकरी

शहीद जवान का पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन के लिए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी सहित हजारो लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा जहां युवाओं के अंदर दुश्मन देश के प्रति आक्रोश देखा गया जहां युवाओं ने प्रधानमंत्री से दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है, वहीं शहीद जवान की पत्नी ने अपने बेटे को पिता की तरह देश की सुरक्षा के लिए भेजने का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मांग है कि उनके बेटे को फौज में नौकरी दी जाए |

आंखों में आँशु आ गए

जिससे वह बार्डर की सुरक्षा कर सके, वहीं शहीद राजेश की मां ने बेटे का गांव के पास गई शहीद स्मारक स्थल बनाये जाने की मांग किया कहा कि वह अपने लाल राजेश को खो दिया है लेकिन उसका स्मारक स्थल बन जाने से वह अपने बेटे के स्मारक स्थल की देख रेख करेंगी, जहां मां और शहीद की पत्नी की बातों को सुनकर सभी की आंखों में आँशु आ गए जहां सेना के जवानों ने सलामी देकर शहीद जवान की अंतिम विदाई किया जहां बेटे ने मुख्य अग्नि पिता को दिया है, जहां कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी ने कहा कि शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये यूपी सरकार की तरह से दिया गया है और एक नौकरी दिए जाने की घोषणा की है ।

जय कुमार जैकी – कारागार राज्यमंत्री

अंजली देवी- शहीद जवान की पत्नी

अपूर्वा दुबे- DM फ़तेहपुर

 

रिपोर्टर : मनीष पाल

 

Related Articles

Back to top button