लखीमपुर खीरी घटना को हिंदू बनाम सिख लड़ाई बनाने की कोशिश कर रही सरकार – वरुण गांधी
वरुण गांधी पिछले कुछ समय से भाजपा पर निशाना साधते हुए दिखाई पड़ते है। इसी कड़ी में लखीमपुर की घटना पर भी उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किये है।
वरुण गांधी पिछले कुछ समय से भाजपा पर निशाना साधते हुए दिखाई पड़ते है। इसी कड़ी में लखीमपुर की घटना पर भी उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किये है।
यूपी के पीलीभीत से लोकसभा सांसद और बीजेपी नेता वरुण गांधी हमेशा के लिए अपनी ही पार्टी की सरकार की घेराबंदी करते नजर आ रहे हैं. अब वरुण गांधी ने कहा है कि लखीमपुर खीरी हिंसा को ‘हिंदू-सिख लड़ाई’ में बदलने की कोशिश की जा रही है.
वरुण गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये एक ट्वीट में कहा, “लखीमपुर खीरी हिंसा को ‘हिंदू-सिख युद्ध’ में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। यह न केवल एक अनैतिक और झूठी कथा है, बल्कि उन खामियों को बनाना और उन घावों को फिर से खोलना खतरनाक है। “हमें छोटे राजनीतिक लाभ को राष्ट्रीय एकता से ऊपर नहीं रखना चाहिए।”
उन्होंने लखीमपुर हिंसा में किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा और सीबीआई से जांच की मांग की. वरुण गांधी ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री को अपना पत्र साझा किया था जिसमें उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी और पीड़ितों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये के मुआवजे की भी सिफारिश की थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :