दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए बड़ा तोहफा, रेलवे शुरू करने जा रही कई स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा-दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।
भारतीय रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा-दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने उत्तर भारत राज्यों के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन से बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा और जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है.
इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. इन ट्रेनों का परिचालन 11 अक्टूबर से 20 नवंबर तक किया जाएगा. इन सभी ट्रेनों में 09 स्लीपर कोच, जनरल के 09 कोच और SLR के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे. बताते चलें कि रेलवे ने छठ पूजा के लिए पूर्वांचल व बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे नियमित रूप से चल रही ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाएगा।
रेलवे कृषक एक्सप्रेस, गोरखपुर इंटरसिटी, उत्सर्ग व मथुरा-छपरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही IRCTC ने बिहार के अलावा भी कई जगहों के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है. दिल्ली से वैष्णो देवी दर्शन के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :