कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में सामने आए 18,166 नए केस

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से नीचे जा रहे हैं. कोरोना के कम होते मामले अब राहत देने लगे हैं.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से नीचे जा रहे हैं. कोरोना के कम होते मामले अब राहत देने लगे हैं.देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना मामले घटे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,166 नए कोरोना केस आए और 214 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 23 हजार 624 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 5 हजार 672 एक्टिव केस कम हो गए.

राज्यों की बात करें तो केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,470 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से 101 और मरीजों की मौत हो गई. हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है। भारत की आबादी का कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का प्रतिशत बहुत कम है, ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों को फिर से खोलने के लिए देश के पास अभी उस तरह के सुरक्षा कवच नहीं हैं,

जिनकी जरूरत है. भारत की जनसंख्या के जितने प्रतिशत को अब तक टीका लगाया गया है वह बहुत कम है. और वायरस अपना स्वरूप भी बदल रहा है, जिसका असर देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button