लखनऊ : आशीष मिश्रा के जेल में दाखिल होते ही शुरू हुई क़ानूनी औपचारिकतायें, मजिस्ट्रेट ने रिमांड ऐप्लिकेशन किया ख़ारिज
DIG उपेंद्र अग्रवाल ने मीडियाकर्मियों को बताया की पूछताछ में बिल्कुल सहयोग नही किया आशीष मिश्रा ने, पुलिस के पास बहुत सारे साक्ष्य
DIG उपेंद्र अग्रवाल ने मीडियाकर्मियों को बताया की पूछताछ में आशीष मिश्रा ने बिल्कुल सहयोग नही किया। मजिस्ट्रेट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आशीष मिश्रा को जेल भेजा। पुलिस ने मजिस्ट्रेट दीक्षा भारती से 3 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड माँगी थी।
आरोपी के अधिवक्ता के विरोध करने के बाद मजिस्ट्रेट ने न्याय हित में ना होने के कारण रिमांड ऐप्लिकेशन को किया ख़ारिज किया।
न्यायिक हिरासत में जेल
लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शुक्रवार देर रात लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद एसआईटी की टीम ने आशीष मिश्रा को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब इस मामले की सुनवाई सोमवार को 11 बजे होगी।
पुलिस के पास बहुत सारे साक्ष्य
बता दें कि आशीष मिश्रा पर 3 अक्टूबर को अपनी थार जीप से किसानों को कुचलने का आरोप है। साथ ही गोली चलाने का भी आरोप लगा है। पुलिस को उसकी थार जीप से 315 बोर के मिस कारतूस बरामद हुए थे। पुलिस लाइन्स के क्राइम ब्रांच में लंबी पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा यह साबित नहीं कर पाया कि वह कारतूस कहां से आई। इसके साथ आशीष यह भी साबित नहीं कर पाया कि घटना के वक्त वहां मौजूद नहीं था। जबकि पुलिस के पास बहुत सारे साक्ष्य मौजूद थे।
कई सवालों के जवाब नहीं दिए
दरअसल, शनिवार सुबह करीब 11 बजे आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पेश हुए थे। एसआईटी ने आशीष मिश्रा से तीन दर्जन से ज्यादा सवाल पूछे। यूपी पुलिस की डीआईजी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आशीष मिश्रा पूछताछ में कई बातें बताना नहीं चाहते। उन्होंने कई सवालों के जवाब नहीं दिए। इसलिए हम उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं। उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सोमवार को पुलिस द्वारा रिमांड लेने को लेकर मामले की सुनवाई होगी। पुलिस फिर से कोर्ट से आशीष मिश्रा की कस्टडी रिमांड माँगेगी। आशीष मिश्रा को देर रात लखीमपुरी खीरी जेल भेजा गया ।
रिपोर्टर : शिवा शर्मा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :