मिर्जापुर : भारत विकास परिषद द्वारा संस्कृति विकास सप्ताह के समापन पर पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन
मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद के केवल चित्र ही नही चरित्र को भी पकड़ने का कार्य किया है |
मिर्जापुर के शेरपुर स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क मे भारत विकास परिषद शाखा नरायनपुर द्वारा आयोजित संकृति विकास सप्ताह के समापन पर मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद के केवल चित्र ही नही चरित्र को भी पकड़ने का कार्य किया है।भाविप प्रबुद्ध समाज के लिए जीता है ,अपनी संस्कृति को संवेदना के साथ जीता है।
विशिष्ट अतिथि चुनार विधायक अनुराग सिह ने स्वामी विवेकानंद पार्क के मार्ग को बनवाने की घोषणा करते हुए कहा कि भाविप अपने कार्यो से समाज को संस्कार देने का कार्य करता है । नरायनपुर शाखा द्वारा कराये गये समाज कार्य की सराहना जितना किया जाय कम है ।
आयोजित प्रतियोगिता मेहँदी रचो प्रतियोगिता मे कनिष्क वर्ग मे शाहीन परवीन प्रथम,वरिष्ठ वर्ग मे निशा यादव को प्रथम ,। निबंध प्रतियोगिता के कनिष्क वर्ग मे आयशा अंसारी प्रथम, वरिष्ठ वर्ग मे प्रवीण केशरी प्रथम ,।भाषण प्रतियोगिता के कनिष्क वर्ग मे अनुष्का सिह व वरिष्ठ वर्ग मे प्रियंका पाल प्रथम रही ।
एकल गान प्रतियोगिता के कनिष्क वर्ग मे तमन्ना बानो ,वरिष्ठ वर्ग मे सनबीम स्कूल नरायनपुर की छात्रा यशस्वी यादव प्रथम रही ।भारत जानो प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग मे मु.जैश प्रथम व वरिष्ठ वर्ग मे मंजीत कुमार केशरी प्रथम रहे
आयोजित समारोह मे क्रमशः सदस्य विधान परिषद लक्ष्मण आचार्य, विधायक अनुराग सिह, ब्रह्मानन्द पेशवानी ,मुकुल शाह, आदि अतिथियों ने मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित व पुरस्कृत किया।
उत्सव भवन का लोकार्पणसमारोह मे गुरु बंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम मे पुष्पा सिह, नन्हे लाल यादव ,राजन विश्वकर्मा, मुन्नूराव, मनोज विश्वकर्मा, मधुमिता सिह पूर्व प्रवक्ता राम आसरे सिह आदि गुरुओ का छात्रो द्वारा माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर बंदन व अभिनंदन कराया |
समारोह मे सदस्य विधान परिषद लक्ष्मण आचार्य ने नव निर्मित उत्सव भवन ( स्व.प्रो.बाके बिहारी लाल श्रीवास्तव उत्सव भवन) का लोकार्पण फीता काटकर किया ।
रिपोर्टर – राजेश कुमार जायसवाल
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :