लखनऊ : महारैली में बीएसपी अध्यक्ष मायावती का संबोधन, जनता बीएसपी शासन को याद कर रही
सरकार बनी तो गरीबों पर ज्यादा जोर होगा, रोजी रोटी उपलब्ध कराकर पलायन रोकेंगे
मान्यवर कांशीराम जी को नमन व कांशीराम को विनम्र श्रद्धांजलि दी। आगामी चुनावों में पूरी ताकत से उतरना है। हमने सर्व समाज के हितों का ध्यान रखा है। गरीब,कमजोर,उपेक्षितों को तरजीह दी है। राज्यों के चुनाव होने वाले है। आगामी चुनावों में पूरी ताकत से उतरना है। हमने सर्व समाज के हितों का ध्यान रखा है।
बेहतरीन कानून व्यवस्था
गरीब,कमजोर,उपेक्षितों को तरजीह दी है। जनता बीएसपी शासन को याद कर रही है। विरोधियों पार्टियों के हथकंडों से सावधान रहें । 2007 में बीएसपी की बहुमत की सरकार थी। हमने यूपी को बेहतरीन कानून व्यवस्था दी थी। बीजेपी को अपना वोट देकर वोट खराब न करें। हम चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखेंगे। सभी एजेंसियों के सर्वे पर रोक लगाने की मांग करेंगे।
देशभर का किसान गुस्से में
चुनाव होने तक चुनावी सर्वे पर रोक लगाने की मांग करी है। सर्वे के बहकावे से कार्यकर्ता दूर रहें। चुनावी सर्वें से दूर रहें, सर्वे गलते होते हैं। बीजेपी के राज में किसान परेशान है। देशभर का किसान गुस्से में है। बीजेपी राज में गरीबों की हालत खराब है। कोरोना काल में गरीब परेशान हुए।
पलायन रोकेंगे
किसानों का शोषण हो रहा है। लखीमपुर मामला शोषण का उदाहरण है। कोरोना काल में सरकार के इंतजाम बदतर है। बीजेपी- कांग्रेस की नीति-नियति एक जैसी है। BSP जमीन पर काम करते दिखाती है। हमारी सरकार बनी तो गरीबों पर ज्यादा जोर होगा। रोजी रोटी उपलब्ध कराकर पलायन रोकेंगे। यही हमारी मुख्य चुनावी मुद्दा होगा।
गरीब, महिलाओं,बुजुर्गों के लिए योजनाएं चलाएंगे। सरकार बनने पर अधूरे कार्य पूरे करेंगे। पिछड़े,अति पिछड़े इलाकों को विकसित करेंगे। सरकार के जो काम जनहित के हैं उन्हे आगे बढ़ाएंगे। मेरी सरकार में गुंडे-माफिया जेल में नजर आएंगे।
रिपोर्टर : अरुणांक पाण्डेय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :