लखीमपुर खीरी : अटकलों को विराम, हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा का सरेंडर
पहले आशीष मिश्रा के फरार होने और नेपाल में छिपे होने की खबरें आई थी, तय समय पर पुलिस के सामने होंगे पेश
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने आज सुबह साढ़े 10 बजे क्राइम ब्रांच के ऑफिस में सरेंडर कर दिया है। अब क्राइम ब्रांच की टीम आशीष से पूछताछ कर रही है। बता दें कि इससे पहले आशीष मिश्रा के फरार होने और नेपाल में छिपे होने की खबरें आई थी।
क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए
लेकिन सभी अटकलों को विराम लगाते हुए आशीष मिश्रा आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए। इससे पहले आशीष के वकील ने आज सुबह बताया कि आशीष मिश्रा तय समय पर पुलिस के सामने पेश होंगे। आशीष के वकील ने यह भी बताया था कि आशीष लखीमपुर में ही हैं।
क्राइम ब्रांच की ओर से दी गई 11 बजे की डेडलाइन से करीब 22 मिनट पहले 10.38 बजे ही आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गया। क्राइम ब्रांच के दफ्तर पुलिस महकमे के आला अधिकारी और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की टीम भी पहले से ही पहुंच चुकी थी। आशीष की जांच दल के सामने पेशी को लेकर पुलिस लाइन में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।
आशीष की मुश्किलें बढ़ सकती हैं
आशीष मिश्रा से पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि जिस थार जीप ने किसानों को कुचला था। उसके पीछे निकली फॉर्च्यूनर में आशीष मिश्रा बैठे थे। माना जा रहा है कि यह सबूत सामने आने पर आशीष की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।बता दें कि क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा को समन किया था। लेकिन लखीमपुर पुलिस जब समन लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के घर पहुंची थी। तब वहां कोई नहीं था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :