रामपुर : लखीमपुर से वापस दिल्ली रवाना हुए किसान नेता राकेश टिकैत,रामपुर पहुंचने पर मीडिया से मुखातिब होते हुए बोले टिकैत
किसान आंदोलन दिल्ली में चल रहा है जो भी इस तरह की घटना करेगा कानून अपना काम करना चाहिए | कानून को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए|
रामपुर पहुंचने पर मीडिया से मुखातिब होते हुए बोले टिकैत
करीब 6 घंटे में यह समझौता हो पाया है लगातार वार्ता चली करीब 10 हजार लोग इस वार्ता में शामिल हुए इस समझौते से वहां पर जो लोग मौजूद थे | वह संतुष्ट हैं हम तो उन्हीं के साथ मैं है किसान आंदोलन दिल्ली में चल रहा है जो भी इस तरह की घटना करेगा कानून अपना काम करना चाहिए | कानून को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए|
गाड़ियों से जानबूझ के गाड़ी पब्लिक के ऊपर चढ़ाई गई एक चढ़ सकती थी दूसरी चढ़ सकती थी तीसरी नहीं चढ़ सकती थी तीनों गाड़ी उन्हीं डायरेक्शन में पब्लिक को रोंदते हुए अगर वह गाड़ी सही सलामत आगे तक जाती उनसे पुलिस के लोग बचे पुलिस ने उस गाड़ी को रोका उनके वीडियो है। उन्हें रोकने की कोशिश करें वह पीछे हट गए क्योंकि वो ट्रेनिंग सुधा लोग होते हैं।
जो किसान थे वह विपरीत दिशा से आ रहे थे उनको पीछे से आने से हिट करी गई हजारों वीडियो आपको मिलेगी बनती हुई कुछ वीडियो है जैसे ही वहां पर नेट चालू हो जाएगा लोग वीडियो डाली शुरू करेंगे।वह तो कहेंगे ही अपने बचाव में कहेगा चोर अदालत के लास्ट दरवाजे तक मैंने करता रहता है कातिल फांसी के लास्ट तक पर भी मना करता रहता है कातिल है हत्यारे हैं जितनी भी वहां पर हत्या हुई है उसमें दोषी उनका इस्तीफा और हिस्ट्रीशीटर देश का गृह राज्य मंत्री नहीं बन सकता |
संदेश यह है शांतिपूर्ण रखो हमारा आंदोलन संघर्ष से समाधान की तरफ जाएगा सरकारी यह चाहती हैं कि यह आंदोलन समाधान से संघर्ष की तरफ इसका मुंह हो इनसे बचना है। 45 लाख रुपए मुआवजा अभी तक दिया और वह अलग अलग जब देश से अभी तक उनको घोषणाएं और होंगी डेढ़ करोड रुपए की घोषणाएं उनकी और हुई हैं और जगह से भी उम्मीद है जो भी पॉलीटिकल पार्टी वाले जाएं वह कुछ ना कुछ और परिवार वालों के लिए लेकर जाएं वह परिवार नियत गरीब उनके पास में कुछ नहीं है बहुत मजदूरी का काम करते है।
रिपोर्ट – सफ़दर हसन
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :