लखीमपुर की घटना का नया VIDEO वायरल, विरोध कर रहे किसानों को तेज रफ्तार थार ने कुचला

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को हुई बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच हिंसक झड़प के बाद मचा घमासान अब तक खत्म नहीं हुआ है. घटना से जुड़े कई वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को हुई बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच हिंसक झड़प के बाद मचा घमासान अब तक खत्म नहीं हुआ है. घटना से जुड़े कई वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं, जिसके बाद विपक्ष यूपी और केंद्र सरकार पर अधिक हमलावर हो गया. घटना से जुड़ा एक और वीडियो बुधवार रात सामने आया है.

हालांकि, यह वीडियो उसी पुराने वाले से ही संबंधित है, जिसमें थार गाड़ी किसानों की भीड़ को रौंदते हुए दिखाई दी थी. इस बार वीडियो पहले वाले वीडियो से लंबा है और स्पष्ट तौर पर कई चीजें दिखाई दे रही हैं. 40 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि थार गाड़ी प्रदर्शनकारी किसानों को रौंदते हुए निकल रही है. उसके पीछे दो गाड़ियां है. जो तेजी से थार के पीछे जा रही है. इससे पहले एक छोटा वीडियो सामने आया था इस वीडियो में भी थार का ड्राइवर तेजी से किसानों को कुचलते हुए आगे बढ़ जाता है.

वीडियो में किसानों के हाथों में काले रंग के झंडे हैं और वे एक साथ आगे बढ़ रहे हैं. इसी दौरान, पीछे से तेज रफ्तार के साथ थार गाड़ी तेजी से किसानों के ऊपर चढ़कर गुजर जाती हैं. उसके पीछे दो अन्य कारें भी जाती हुई दिखती हैं. घटना के बाद फौरन लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. किसानों का दावा है कि इस गाड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा भी थे. दोनों नेताओं ने इन आरोपों से इनकार किया है. आशीष मिश्रा का कहना है कि उनकी गाड़ी जरूर थी लेकिन वह घटनास्थल पर नहीं थे.

बता दें कि कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल, अजय मिश्रा के पैतृक गांव में दंगल का आयोजन किया गया था.

इस कार्यक्रम में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को शामिल होना था. मंत्रियों के विरोध में किसानों ने प्रदर्शन का आयोजन किया. किसान संगठनों का आरोप है कि जब किसान तिकोनिया क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे थे तभी अजय मिश्रा के बेटे की गाड़ी किसानों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई. इसके बाद हिंसा भड़क उठी. पूरे मामले में चार किसानों समेत आठ लोगों की जान चली गई. इस मामले में पुलिस ने आशीष मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button