राजद में दो फाड़, शिवानंद तिवारी बोले- तेजप्रताप अब राजद में नहीं

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दल और परिवार में दरार पड़ती दिखाई दे रही है. खबर है कि लालू के दोनों पुत्रों के बीच मतभेद काफी बढ़ गया है

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दल और परिवार में दरार पड़ती दिखाई दे रही है. खबर है कि लालू के दोनों पुत्रों के बीच मतभेद काफी बढ़ गया है और राष्ट्रीय जनता दल किसके इशारे पर चलेगी, यह संघर्ष तेज हो गया है.

इन सबके बीच राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि तेजप्रताप पार्टी से बाहर किए जा चुके हैं। वैशाली के हाजीपुर कार्यालय पहुंचे राजद नेता ने कहा कि जब उन्‍होंने नया संगठन बनाकर पार्टी के सिंबल का इस्‍तेमाल किया था तो उन्‍हें रोक दिया गया था। इसलिए उन्‍हें निष्‍कासित करने की जरूरत ही कहां है, वे तो स्‍वत: निष्‍कासित हो चुके हैं।

आपको बता दें कि आजकल लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के साथ परिवार में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी की कमान लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को हाथ में है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और लालू के वफादार तेजस्वी की मदद करते हैं. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप का संगठन में बहुत शह नहीं थी. लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती भी पार्टी में दखल रखना चाहती है. इस प्रक्रिया में पार्टी और परिवार में एक दूसरे से नाराजगी और टकराव बढ़ता जा रहा है.

कुछ दिनों पूर्व तेजप्रताप ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर कई आरोप लगाए. आरोप-प्रत्यारोप इतना बढ़ा कि जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय आना बंद कर दिए. जगदानंद की नाराजगी की खबर लालू तक पहुंची तो उन्होंने आगे बढ़कर डैमेज कंट्रोल किया और जगदानंद सिंह को मनाया. लेकिन इसके बाद भी तेज प्रताप जगदानंद पर निशाना साधते रहे.

Related Articles

Back to top button