औरैया : अवैध शराब के विरुद्ध चला पुलिस का चाबुक, भारी मात्रा में नष्ट किया शराब व लहन
पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, उपकरण आदि बरामद कर लहन नष्ट करने में सफलता हांसिल की |
जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बिधूना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, उपकरण आदि बरामद कर लहन नष्ट करने में सफलता हांसिल की |
पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिधूना पुलिस ने क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री मुकेश प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बिधूना श्री शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में थाना बिधूना पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर थाना बिधूना के अन्तर्गत मोहल्ला आदर्श नगर मे छापेमारी करते हुए एक आहते से अवैध कच्ची शराब निर्माण करते हुये 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 100लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने की भठ्ठी, शराब बनाने के उपकरण बरामद करने व 6500/- लीटर लहन नष्ट करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना बिधूना में आवकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :