बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में भिड़ंत, 9 लोगों की मौके पर ही मौत
यूपी के बाराबंकी में गुरुवार सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई. हादसा इतना भयंकर था कि 8 लोगों की मौत हो गई
यूपी के बाराबंकी में गुरुवार सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा( accident) हुआ. यहां एक टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई. हादसा इतना भयंकर था कि 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार बस और ट्रक दोनों तेज रफ्तार में थे. तभी एक मवेशी के बीच में आ जाने से बैलेंस बिगड़ गया और दोनों की बीच टक्कर हो गई. हादसा किसान पथ रिंग रोड़ पर हुआ है.
घटना के बाद पुलिस प्रशासन लोगों को अस्पताल पहुंचाने में लगा है.हादसा( accident) बाराबंकी के देवा थाना बबुरी गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि एक टूरिस्ट बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी. तभी सामने से एक ट्रक आ गया. ट्रक बालू से लदा हुआ था. वहीं बस में करीब 70 लोग यात्रा कर रहे थे. ट्रक और की टक्कर इतनी भयंकर थी कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई.अभी तक कुल कितनी मौतें हुई हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
सवारी से भरी बस दिल्ली से बहराइच शरीफ जा रही थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :