आजमगढ़ : नवरात्र के प्रथम दिन उमड़ा आस्था का सैलाब, हर कोई देवी आराधना में लीन

सिद्ध स्थल दक्षिण मुखी देवी के दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं भीड़, माता का हुआ भव्य श्रृंगार

आजमगढ़ शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को जनपद के सभी देवी मंदिरों में आस्था का समुंदर हिलोरे ले रहा है। भक्तों की भीड़ मंदिरों में सुबह से ही उमड़ पड़ी। आस्थावान लोगों ने मां शक्ति स्वरुपा के दरबार में नारियल, चुनरी व फूलमाला अर्पित कर शीश झुकाया और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।

वहीं नौ दिन का व्रत रखने वाले लोगों ने घर पर कलश स्थापना की। नगर के मुख्य चौक पर स्थित सिद्ध स्थल दक्षिण मुखी देवी के दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। मां का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पूरे श्रद्धापूर्वक से अपनी बारी की प्रतीक्षा करते देखे गये। दर्शनार्थी फूलमाला, धूप-दीप आदि अर्पित कर मां से परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना किया।

मंदिर में घंटा -घड़ियाल गूंज रहा था। हर कोई मां के जयकारे लगा रहा था। मंदिर परिसर के बाहर मेले जैसा दृश्य था। इसी तरह शहर के बड़ादेव स्थित हनुमान व दुर्गा मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हर कोई देवी आराधना में लीन था।

पहले दिन श्रद्धालु मां शैल पुत्री के नाम से देवी की पूजा-अर्चन कर रहे हैं। पूजा के लिए नारियल-चुनरी सहित अन्य सामानों से बाजार पट गए हैं। खरीदारी भी बुधवार को शुरू हो गई। हर कोई देवी मइया को अपने घर बुलाने के लिए बेताब दिख रहा था। मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोरोना का खतरा तो कम हो गया है |

लेकिन उसके बाद भी एहतियात के तौर पर मास्क और शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रसाद आदि चढ़ाने की अनुमति तो होगी। लेकिन गर्भगृह में नारियल फोड़ने की अनुमति नहीं दी गई है। जिसके मन में नारियल फोड़ने की इच्छा होगी वह या तो मंदिर के बाहरी हिस्से में नारियल फोड़ सकता है अथवा घर ले जाकर।

Related Articles

Back to top button