पंजाब में कांग्रेस फिर बदल सकती है अध्यक्ष, रवनीत बिट्टू के नाम पर चर्चा
पंजाब कांग्रेस में फिर बड़ा बदलाव हो सकता है. खबर है कि कांग्रेस हाईकमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार कर सकती है
पंजाब कांग्रेस में फिर बड़ा बदलाव हो सकता है. खबर है कि कांग्रेस हाईकमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार कर सकती है. वहीं, उनके स्थान पर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को प्रदेश कांग्रेस की कमान दी जा सकती है. कुछ दिनों पहले ही सिद्धू ने एक वीडियो मैसेज जारी कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
पंजाब सरकार के कैबिनेट विस्तार के कुछ दिनों बाद ही सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अब तक आलाकमान ने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है. इसी बीच सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी नाराज कांग्रेस नेता से मुलाकात की थी, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि वे पद छोड़ने का फैसला वापस ले सकते हैं. दरअसल पंजाब में पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की लड़ाई लम्बे समय से जारी है.
दोनों ने कई बार एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. सिद्धू के साथ तनातनी के कारण ही कैप्टन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. हालांकि बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की भी ऐलान कर दिया है. कैप्टन के जाने के बाद भी सिद्धू की राह आसान नहीं हुई.
चरणजीत सिंह चन्नी के साथ उनके कई मुद्दों पर मतभेद सामने आए हैं. इसके बाद सिद्धू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि बाद में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी सिद्धू से मुलाकात की थी, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि वे पद छोड़ने का फैसला वापस ले सकते हैं
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :