सोनभद्र : हाई प्रोफाइल लोगों तक पहुँचा कोरोना संक्रमण, प्रशासन के हाँथ-पाँव फूले
सोनभद्र : हाई प्रोफाइल लोगों तक पहुँचा कोरोना संक्रमण, प्रशासन के हाँथ-पाँव फूले। जिले में हाई प्रोफाइल लोगों तक पहुंचा कोरोना संक्रमण- आज एक साथ मिले 9 संक्रमित मरीज।
जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या पहुँची 83 :-
- एक जज व बाबू सहित 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से मचा हड़कम्प।
- एक पुलिस का जवान भी निकला कोरोना संक्रमित।
- वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात है पुलिस का जवान।
- कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ कर हुई 13.
- दो निजी फाइनेंस कर्मचारी भी निकले कोरोना संक्रमित- दोनों निजी फाइनेंस कर्मचारी पन्नुगंज थाने के बगल के हैं निवासी।
- चुर्क में स्थित निजी कम्पनी के हॉस्पिटल के सीएमओ भी संक्रमित।
- खनन विभाग का कर्मी भी कोरोना संक्रमित निकला, ट्रू नॉट से भी दिखा था लक्षण।
- एक ब्रह्मनगर का एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित- प्रशासन इतनी हाई प्रोफाइल लोगों को लेकर चिंतित।
- मधुपुर एल-1 में चलेगा इलाज।
- कचहरी परिसर और चुर्क स्थित निजी कंपनी के हॉस्पिटल को 14 दिनों के लिए किया जाएगा सील.
- खनन विभाग को 48 घंटे के लिए किया जाएगा सील- अन्य संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान को भी किया जाएगा सील.
सीएमओ एस के उपध्याय ने दी जानकारी। बता दें आज से पूरे प्रदेश में 55 घण्टे का चल रहा सम्पूर्ण लॉक डाउन।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :