झांसी: लॉक डाउन में पुलिस सड़को पर, आमजन घरों में कैद
झांसी. झांसी में 55 घंटे का लॉकडाउन लागू होते ही तत्काल प्रभाव से पुलिस हरकत में आ गई। हर चौराहे पर हर सड़क पर पुलिस ही पुलिस दिखाई देने लगी। देर रात से ही लोगों को घरों में रोकने की कवायद शुरू कर दी गई । सुबह से आईजी सुभाष बघेल के नेतृत्व में पुलिस बल सड़कों पर उतर आया ।
देखते ही देखते हर चौराहे पर चेकिंग शुरू हो गई वाहन चालको से बाहर निकलने का कारण पूछा गया यदि जायज निकला तो ठीक अगर उनके बताए कारण से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई तो उनके साथ पुलिस सख्ती से पेश आई। साथ ही बिना मास्क लगाए लोगों को भी पुलिस कर्मियों का सामना करना पड़ा।
हालांकि लॉक डाउन में बाजार दुकान सब कुछ बंद ही रहे । फिर भी इक्का-दुक्का हाथ ठेलों पर फल एवं सब्जी विक्रेता अपनी दिहाड़ी के लिए भटकते नजर आए । दिनभर पुलिस ने सख्ती दिखाई । उससे आम जनमानस घरों में बैठने को मजबूर हो गया है । यदि लॉकडाउन की सीमा बनाई जाती तो निश्चित तौर पर सरकार को अन्य इंतजाम भी करने होंगे। ताकि लोग सामान्य जीवन के लिये परेशान न हो।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :