लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्र सरकार कर सकती है बड़ी कार्रवाई, कभी भी जा सकती है अजय मिश्रा टेनी की कुर्सी

केंद्रीय गृह मंत्रालय को यूपी सरकार ने भेजी अपनी रिपोर्ट, प्रधानमंत्री मोदी इस प्रकरण में कभी भी ले सकते हैं बड़ा फैसला

लखीमपुर खीरी मामले में सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है केंद्रीय गृह राजयमंत्री अजय मिश्रा टेनी की कुर्सी कभी भी जा सकती है। लखनऊ के विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिली है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी हिंसा वाली घटना को लेकर प्रधानमंत्री को अपनी चिंताएं व्यक्त कर दी हैं। योगी आदित्यनाथ ने पूरी घटना के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी है। यूपी की योगी सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भी भेज दी है।

भाजपा आलाकमान है आहत

बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी प्रकरण से भाजपा का आलाकमान बेहद आहत है। न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर काफी आहत बताए जा रहे हैं। पूरा मुद्दा किसानों से जुड़ा हुआ है और इसलिए अजय मिश्रा टेनी की परेशानी बढ़ना लगभग तय है। प्रधानमंत्री मोदी इस प्रकरण में कभी भी बड़ा फैसला ले सकते हैं।

जानबूझकर कर बनाया जा रहा केंद्र को निशाना

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के सचिवालय के सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कहीं भी इस तरह की घटना बिल्कुल नही होनी चाहिए। इस मामले का केंद्रीय कृषि मंत्रालय के कामकाज से कोई लेना-देना नहीं है। यह पूर्णतः संगठन और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच का मामला है। लेकिन मीडिया और सोशल मीडिया में इस पुरे मामले को लेकर जिस तरीके से सरकार को इन सब चीजों का जिम्मेदार बताया जा रहा है और जो प्रचार-प्रसार चल रहा है, उस आधार पर इसे अच्छा नहीं कहा जा सकता।

ये भी पढ़ें- किसानों पर हो रहे हैं व्यवस्थित रूप से हमले, देश में चल रही है तानाशाह सरकार :राहुल गांधी

Related Articles

Back to top button