मेरठ में तेजी से फैल रहा वायरस, कोरोना संक्रमित पूर्व सभासद की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। राजधानी लखनऊ में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसे देखते हुए यूपी में फिर से 3 दिन का लॉकडाउन किया गया है। लखनऊ में कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड भी टूट रहा है। शुक्रवार को 140 मरीज मिले। वहीं, 24 पुराने मरीज भी जोड़े गए हैं। शुक्रवार को पहली बार सर्वाधिक 140 मरीज मिले। जिसके बाद राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 1912 हो गई। मेरठ में शुक्रवार को कोरोना से 3 महिलाओं की मौत हो गई है।कोरोना संक्रमित पूर्व सभासद की मौत

मेडिकल में भर्ती पूर्व सभासद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शुक्रवार को उनके शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। बता दें कि अटोरा रोड निवासी नगर पालिका की पूर्व सभासद की सीएचसी में जांच कराई गई थी। इसमें वह संक्रमित निकली। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें घर पर ही रहने दिया। बुधवार को 82 लोगों की कोरोना जांच के लिये सीएचसी पर सैंपल लिये गए। महिला के संपर्क में आने के कारण संक्रमित महिला के पति समेत छह लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरतता रहा। चेयरमैन अय्यूब कालिया ने सारे प्रकरण से एसडीएम कमलेश गोयल को अवगत कराया था। एसडीएम ने सीएचसी प्रभारी डा. सतीश भास्कर से नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व सभासद को मेडिकल व अन्य संक्रमितों को खरखौदा में भर्ती करा दिया।

खबर है कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एवं एमएलसी सुनील सिंह साजन को कोरोना हुआ है। सपा एमएलसी सुनीलसिंह साजन को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही है। बता दें, विकास दुबे की मौत पर सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा था कि यदि विकास दुबे ना ढेर होता तो योगी सरकार ढेर हो जाती।

गुरुवार को 740 मरीजों का इलाज चल रहा था। वहीं, शुक्रवार को 140 मरीज आने से अफरातफरी मच गई। लोहिया अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल, साढ़ामऊ अस्पताल, पीजीआइ में आइसोलेशन के 95 फीसद बेड फुल हो गए। लोहिया संस्थान में दो-तीन बेड खुद के स्टाफ के लिए आरक्षित कर दिए हैं। ऐसे में एंबुलेंस में गए मरीजों को वापस आना पड़ा। ऐसे ही लोकबंधु अस्पताल में भी भेजे गए कई मरीजों को वापस लाना पड़ा। इन मरीजों को सरोजनीनगर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Back to top button