सोनभद्र : कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच का जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन।

सभी प्रदर्शनकारियों ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

राबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय पर आज कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच का जमकर प्रदर्शन किया। सरकार से सभी प्रदर्शनकारियों ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द पेंशन बहाली व अन्य मांगों को पूरा किये जाने की मांग की।

वही कर्मचारी , शिक्षक ,अधिकारी पेंशनर अधिकार मंच के संयुक्त जिला संयोजक शिव नारायण सिंह ने कहा कि आज हमलोग का अधिकार मंच मोटरसाइकिल जुलूस के रूप में जिला अधिकारी कार्यलय पहुँच कर अपनी 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौपा है। हमारी प्रमुख मांग है कि सभी कर्मचारीयो को पुरानी पेंशन के आधार पर एक समान पेंशन दिया जाए। आंगनबाड़ी ,शिक्षामित्र और एनम को सम्मानजनक वेतन दिया जाए। वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए ,कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था सभी कर्मचारी अधिकारियों पर लागू किया जाए और रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जाए।

शिव नारायण सिंह ( कर्मचारी , शिक्षक ,अधिकारी पेंशनर अधिकार मंच के संयुक्त जिला संयोजक )

वही प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमारी ने बताया कि हमारी 21 सूत्रीय मांगों को सरकार पूरा करे सभी शिक्षकों का पेंशन बहाल करे और स्कूलों में जो कमियां है उसको दूर किया जाए साथ ही शिक्षामित्रों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाए।

सन्तोष कुमारी ( जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ,सोनभद्र )

 

रिपोर्टर – सन्तोष मिश्रा

Related Articles

Back to top button