शामली : प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रोग्राम में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का हंगामा, भारी पुलिस बल तैनात
हंगामा बढ़ता देख एसडीएम ऊंन मणि अरोड़ा ने आगे बढ़कर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं से बातचीत की ,समाप्ति की ओर था कार्यक्रम
जनपद के कस्बा ऊंन मैं नगर पंचायत कार्यालय के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चाबी वितरण प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता नारे लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख भारी पुलिस बल तैनात हो गया। पुलिस बल के साथ साथ एसडीएम ऊंन मणि अरोड़ा के साथ तहसीलदार तहसील ऊन भी मौके पर मौजूद थे।
एसडीएम ऊंन मणि अरोड़ा
हंगामा बढ़ता देख एसडीएम ऊंन मणि अरोड़ा ने आगे बढ़कर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं से बातचीत की। हल्की फुल्की बहस के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने हंगामे को शांत किया। मौका स्थल से अपने अपने घर चले गए। हालांकि चाबी वितरण समारोह कार्यक्रम समाप्ति की ओर ही था। कार्यक्रम हंगामे की वजह से पूर्ण नहीं हो सका।
नगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सुमित कुमार
रिपोर्टर : लोकेंद्र कुमार
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :