आज़मगढ़: तालाब में मिला मगरमच्छ, दहशत में ग्रामीण
ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को किया सुपुर्द।
आजमगढ़ महराजगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में बुढ़ऊ बाबा स्थान से उत्तर ग्रामीणों ने गांव निवासी दुलारे यादव के घर के पास स्थित तालाब में एक मगरमच्छ को देखा ।
ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया । जानकारी के मुताबिक गांव में बंधे के उत्तर तरफ दुलारे यादव ने घर के पास ही तालाब में मछली पालन कर रखा है। उसी तालाब में लोगों ने एक मगरमच्छ को देखा तो लोगों के बीच दहशत का महोल बन गया है।
ग्रामीणों ने फिर भी साहस दिखाया और साहस का परिचय देते हुए तालाब से मगरमच्छ को निकालने के प्रयास किए। उन्होंने पंपिंग सेट लगाकर तालाब से पानी को निकालना शुरू कर दिया तथा मोटी रस्सी का जाल तालाब में डाला। जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंची आस-पास के कई गांवों के लोग भारी संख्या में उसे देखने के लिए मौके पर पहुंच गए |
मगरमच्छ के मिलने कि सूचना लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को दि | सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को ट्रैक्टर ट्राली पर रखवा कर उसे गोरखपुर चिड़ियाघर के लिए ले गए ।
रिपोर्ट: अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :