लखीमपुर घटना: किसी को नहीं लगी गोली, घिसटने, पिटाई और ब्रेन हेमरेज से हुईं 8 मौतें, पोस्टमर्टम में हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में मरने वालों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में मरने वालों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है, जिससे खुलासा हुआ है कि किसी भी किसान की मौत गोली लगने से नहीं हुई थी।
इस रिपोर्ट में सामने आया है कि किसी की मौत शॉक लगने से तो किसी की हैमरेज से हुई है. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात नहीं कही गई है. सोमवार को इस हिंसा में मारे गए लोगों का पोस्टमॉर्टम किया गया था .
इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने दावा किया था कि चार किसानों में से एक किसान की हत्या केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने गोली मारकर की है. अन्य किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारा गया है. हालांकि किसानों के शव की पोस्टमार्टम सामने आने के बाद गोली मारने की बात महज अफवाह साबित हुई है.
आपको बता दें कि रविवार शाम को लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे की गाड़ी चढ़ गई . जिसमें चार किसान की मौत हो गई. इसके बाद किसान और टेनी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. जिसमें टेनी के 3 कार्यकर्ता और ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं, हिंसा में जख्मी हुए एक पत्रकार की इलाज के दौरान मौत हो गई.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :