बाघंबरी मठ के नए उत्तराधिकारी होंगे बलबीर गिरि, अखाड़े ने किया औपचारिक ऐलान
बलबीर गिरि पिछले 15 सालों से महंत नरेंद्र गिरि के सबसे भरोसेमंद शिष्य हैं. तीसरी रजिस्टर्ड वसीयत बलवीर गिरि के हुई थी नाम
बाघंबरी मठ के उत्तराधिकारी के तौर पर आज महंत बलबीर गिरि के नाम का ऐलान किया गया. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आज षोडशी भी है.
महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी पूजा के बाद आज दिन के करीब 12 बजे बाघंबरी गद्दी मठ में नए महंत के रूप में बलवीर गिरि की महंतई चादर विधि की रस्म पूरी हुई। चादर विधि में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रहमचारी के साथ पंच परमेश्वर समेत कई महामंडलेश्वर उपस्थित थे। आपको बता दें कि 20 सितंबर को महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद यह पद खाली हुआ था. इससे पहले दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि की तीन वसीयतें मिली थी.
पहली वसीयत में बाघंबरी गद्दी मठ के के लिए महंत महेंद्र गिरि ने अपने शिष्य बलबीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाया. लेकिन 2011 में उन्होंने आनंद गिरि को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. लेकिन बाद में आनंद गिरि से विवाद के बाद 2020 में उन्होंने अपनी दोनों वसीयतों को निरस्त कर दिया. और तीसरी रजिस्टर्ड वसीयत बलवीर गिरि के नाम से बनवाई. बलबीर गिरि पिछले 15 सालों से महंत नरेंद्र गिरि के सबसे भरोसेमंद शिष्य हैं.
उत्तराखंड के रहने वाले बलबीर ने 2005 में संन्यास लेने के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया था. उन्हें हरिद्वार में नरेंद्र गिरि ने दीक्षा दी थी. वर्तमान में बलबीर गिरि निरंजनी अखाड़े के उपमहंत भी हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :