बहराइच: देर रात मृतक किसान गुरविंदर सिंह के घर पहुंचाया गया उनका पार्थिव शरीर
रविवार को लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई थी हिंसा, मरने वाले 8 लोगों में बहराइच का गुरविंदर भी था शामिल
लखीमपुर खीरी हिंसा में कथित रूप से कुचलकर मार दिए गए किसान प्रदर्शनकारी गुरविंदर सिंह का शव मंगलवार को देर रात उनके घर पहुँचाया गया। प्रदर्शन के दौरान मरे गुरविंदर सिंह यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले थे। मटेरा क्षेत्र के मोहरनिया गांव के निवासी गुरविंदर सिंह प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लखिमपुर खीरी गए थे। जहां कथित रूप से उन्हें मार दिया गया।
गुरविंदर के शव का पंचनामा हो चुका है। लखीमपुर खीरी के ही जिला अस्पताल में इनके पार्थिव शरीर का पंचनामा हुआ जिसमे मौत का कारण दूर तक घसीटे जाने और बहुत अधिक खून बह जाना बताया गया है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
गुरविंदर सिंह के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। घर के परिजनों द्वारा बताया गया है कि मृतक गुरविंदर सिंह का अंतिम संस्कार आज ही होगा। परिवारीजनों में रोष का माहौल व्याप्त है।
उन्होंने प्रशासन से पुरे मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन व आला अधिकारी मृतक के घर पर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का नया VIDEO वायरल , पीछे से आई थी थार और लोगों को कुचलते हुए निकल गई
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :