बरेली: प्रधान व प्रशासन का अत्याचार, बेबस किसान लगाता न्याय की गुहार

प्रधान की दबंगई इस कदर रहती है कुछ कहा नहीं जा सकता, पीड़ित को अब तक कोई न्याय नहीं मिला।

उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ किसानों को प्रोत्साहन दे रही है, वही दूसरी थाना बहेड़ी के ग्राम चुरैला में ग्राम प्रधान ने दबंगई के बल पर खेत में खड़ी फसल में जबरदस्ती चकरोड बना दी जिससे किसान प्रेमपाल मौर्य का भारी भरकम नुकसान हो गया।
प्रेमपाल मौर्य थाना बहेड़ी तहसील बहेड़ी जिला बरेली के ग्राम चुरैला के रहने वाले हैं जिन्होंने प्रधान व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

दिलीप कुमार गंगवार प्रधान पति व उनके साथी कृष्ण कुमार तथा उनके अन्य साथियों ने उसकी खड़ी गन्ने की फसल में बगैर नक्शा नजरी के आधार पर मनरेगा का चक मार्ग डलवा दिया। प्रार्थी प्रेमपाल मोरिया का कहना है कि गांव में मौर्यों के केवल दो ही घर हैं, इसलिए प्रधान की दबंगई इस कदर रहती है कि कुछ कहा नहीं जा सकता । इससे उन्होंने अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा बताया है ।

प्रेमपाल मौर्य ने उक्त लोगों पर पत्नी पर अश्लील हरकतें व जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं जिन कि कार्यवाही के लिए प्रेमपाल मौर्य थाना कोतवाली बहेड़ी, एसडीएम बहेड़ी, एसएसपी बरेली, जिला अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक बरेली के पास न्याय की गुहार लगा चुका है लेकिन अब तक कोई न्याय नहीं मिला। प्रार्थी ने आज फिर एडीजी जोन बरेली को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई तथा न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट : फ़ाज़लूर रहमान

Related Articles

Back to top button