सुल्तानपुर: हादसे में हुई एक कि दर्दनाक मौत ,एक गंभीर रूप से घायल
टांडा-बांदा हाईवे पर हुए हादसे में तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारा और काफी दूर तक घसीटकर ले गई।
सुल्तानपुर में टांडा-बांदा हाईवे पर हुए हादसे में तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी और काफी दूर तक घसीटकर ले गई। हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हुए स्थानीय लोगों कि मदद से उन्हें इलाज के लिए अंबेडकरनगर जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय एक की मौत हो गई है।
अंबेडकरनगर जिले के भीटी थाना अंतर्गत वेला गजपटी निवासी अंकित पांडे पुत्र सुदामा गांव के विपिन कुमार पुत्र छोटेलाल के साथ बाइक से रविवार शाम सेमरी बाजार की तरफ जा रहे थे। वह कोतवाली क्षेत्र के टांडा-बांदा हाईवे पर तिंदौली गांव के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार बाइक में टक्कर मारते हुए दोनों को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। जिसकी वजह से दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर कार चालक वाहन मौके पर छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही 108 पर एंबुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए अंबेडकर नगर जिला अस्पताल भेजवाया गया।
डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के लिए लखनऊ जाते समय अंकित की मौत हो गई। जबकि विपिन का गंभीर अवस्था मे ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है।
रिपोर्ट : सन्तोष पाण्डेय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :